किजपा ने सीओ की सांकेतिक शव यात्रा निकाली
तिसरी अंचल कार्यालय के बाहर किसान जनता पार्टी से जुड़े लोगों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। उन्होंने रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति की मांग करते हुए सीओ का पुतला दहन किया। धरना में शामिल लोगों का कहना है...

तिसरी, प्रतिनिधि। रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति की मांग को लेकर तिसरी अंचल कार्यालय के बाहर किसान जनता पार्टी से जुड़े लोगों का धरना चौथे दिन रविवार को भी जारी रहा। धरना के चौथे दिन भी किसी अधिकारी द्वारा कोई आश्वासन नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने रविवार को तिसरी के सीओ की सांकेतिक शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन किया। शव यात्रा तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित धरना स्थल से निकाली गई जो मुख्य सड़क से तिसरी बाजार गई। फिर वहां से शव यात्रा पुनः अंचल कार्यालय के बाहर पहुंची। जहां पर शव यात्रा में शामिल किजपा के लोगों ने तिसरी के सीओ का पुतला दहन किया। इस दौरान शव यात्रा में शामिल लोग तिसरी सीओ हाय-हाय, तिसरी सीओ मुर्दाबाद, सीओ तेरी मनमानी नहीं चलेगी, रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति देना होगा आदि नारा लगा रहे थे। शव यात्रा सम्पन्न होने के बाद किजपा के लोग पुनः धरना पर बैठ गए।
मालूम हो कि धरना पर बैठे किजपा के लोग 32 मौजा के रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति की मांग कर रहे थे। धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि एक साल पहले ही रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति के लिए पैसा जमा करके एनआर कटवाया गया था। किन्तु एनआर कटाने के 14 माह बाद भी रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति अंचल विभाग द्वारा नहीं दी जा रही है। जिसके कारण मजदूर, किसान उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। कहा कि जबतक रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति नहीं दी जाएगी। तब तक धरना जारी रहेगा। नीलम कुमारी, भागीरथ राय, छात्रधारी सिंह, खुशबू देवी, मुन्ना टुडू, मदन तुरी, लालिया देवी, सबीना हेंब्रम, रघु मुर्मू, गौने टुडू, एलिजाबेद मुर्मू, मोतीलाल हेंब्रम, हीरामन राय, फागू राय, बेदमिया देवी, मोनिका बेसरा, मरियम बास्के, पिंकी मुर्मू, अनिता मुर्मू, हीरामणि बास्के, शांति मरांडी, सरिता मरांडी, तालो बास्के, सोमरा मरांडी, बड़की टुडू, सुनीता मरांडी, सांझली मरांडी, पानो सोरेन, मंजू सोरेन, जोशील मरांडी, बड़की हेंब्रम, विशुन मरांडी, जसिंता मरांडी आदि लोग धरना में मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।