खड़ी बस से टकराई पिकअप वैन, चालक की मौत, एक गंभीर
बगोदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे औंरा में सोमवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप वैन ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में वैन के चालक बसीर अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस का एक स्टाफ गंभीर रूप से...

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे औंरा में सोमवार अहले सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे के किनारे खड़ी बस में पीछे से ठोकर मार दी। इससे वैन का चालक गाड़ी में दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस का एक स्टाफ भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक चालक का नाम बसीर अंसारी है तथा वह सरिया थाना क्षेत्र के मोकामो गांव का रहनेवाला था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को जब्त कर थाना ले आई। बगोदर में पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर घायल व्यक्ति का प्राथमिक इलाज बगोदर सीएचसी में किए जाने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र ले जाया गया है। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह बगोदर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिजनों को हिम्मत बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंगाल से बगोदर की ओर जा रही यात्री बस खराब हो गयी थी। औंरा में जीटी रोड के किनारे बस खड़ी कर स्टाफ के द्वारा गाड़ी की रिपेयरिंग की जांच की जा रही थी। इसी बीच बंगाल से ही मछली लेकर बगोदर की ओर आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पीछे से बस में ठोकर मार दी। इससे वैन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घटना की चपेट में आने से बस स्टाफ भी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
इधर, घटना के बाद बस में कुछ पल के लिए अफरा-तफरी मच गई। चूंकि कई यात्री नींद में थे और अचानक हुई घटना से वे सहम गए थे। इधर घटना के बाद कुछ देर के लिए नेशनल हाइवे के एक लेन पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा। बाद में पुलिस ने दोनों वाहनों को वहां से हटा दिया। इसके बाद आवागमन सुचारू रुप से बहाल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।