Fatal Truck Collision in Giridih 2 Drivers and 13 Animals Killed ताराटांड़: दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर, दोनों चालकों की मौत, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFatal Truck Collision in Giridih 2 Drivers and 13 Animals Killed

ताराटांड़: दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर, दोनों चालकों की मौत

गिरिडीह-टुंडी रोड पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के भलपहरी नदी पुल के पास रविवार सुबह चार बजे दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई और 13 पशुओं की भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 26 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
ताराटांड़: दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर, दोनों चालकों की मौत

ताराटांड़। गिरिडीह-टुंडी रोड पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के भलपहरी नदी पुल के पास रविवार अहले सुबह चार बजे दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों ट्रकों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि इसमें 13 पशुओं की भी जान चली गई है। कई पशु घायल भी है। एक ट्रक में पशु लदा था जबकि दूसरे में सीमेंट। सड़क हादसे में पशु ले जा रहे ट्रक व सीमेंट लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। सीमेंट लदा ट्रक धनबाद से गिरिडीह और पशु लदा ट्रक गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रहा था।

घटना में पशु लदा ट्रक का चालक अली राज खान नालंदा बिहार का व सीमेंट लदे ट्रक का चालक उमेश कुमार दास गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेदा गांव का था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मुख्य सड़क पर हादसा होने के कारण लगभग दो घंटे तक गिरिडीह-धनबाद रोड पर बड़ी गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई थी। जिससे भलपहरी नदी पुल के समीप दोनों तरफ बड़ी गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई थी। जानकारी के अनुसार, सीमेंट लदा ट्रक संख्या जे एच -10 सी ई-6705 सिंदरी धनबाद से गिरिडीह जा रहा था। इसी दौरान भलपहरी नदी पुल के समीप गिरिडीह की तरफ से धनबाद की ओर जा रहा पशु लदा ट्रक संख्या बी आर-27 जी-6507 से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के चालक व तेरह पशुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिंरजीवी दल-बल के साथ व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी पशुओं को ट्रक से बाहर निकाला गया। जिसमें तेरह पशुओं की मौत हो चुकी थी। जिसे भलपहरी नदी पुल के बगल खुले मैदान में गड्ढ़ा खोद नमक डालकर दफना दिया गया। शेष घायल व स्वस्थ पशुओं को ताराटांड़ पुलिस ने ग्रामीणों को जिम्मेनामा में दे दिया है। इधर, पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों ट्रक में फंसे दोनों चालकों के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गिरीडीह भेज दिया। ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिंरजीवी ने बताया कि क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर ताराटांड़ थाना परिसर ले आया गया है। वहीं ट्रक चालको को घटनास्थल मे मौत होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया है। मुआवजा के लिए डांडीडीह के पास रोड जाम बताया गया कि मृतक एक चालक उमेश कुमार दास का शव पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह लाए जाने के दौरान मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने डांडीडीह के पास गिरिडीह टुंडी रोड को जाम कर दिया। इस दौरान शव से लाए जा रहे वाहन को उग्र ग्रामीणों ने सदर अस्पताल पहुंचने के पहले ही डांडीडीह के पास रोक लिया। परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे। लगभग डेढ़ घंटे तक जाम रहा। बाद में स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया। इस दौरान रोड पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।