Former MLA Rajkumar Yadav Questions Police and Forest Department s Targeting of Tribals वन विभाग और पुलिस कार्रवाई पर पूर्व विधायक ने उठाए सवाल, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFormer MLA Rajkumar Yadav Questions Police and Forest Department s Targeting of Tribals

वन विभाग और पुलिस कार्रवाई पर पूर्व विधायक ने उठाए सवाल

पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने वन विभाग और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासियों को टारगेट किया जा रहा है। रमेश हांसदा को मांस पकड़े जाने के आरोप में बगैर जांच जेल भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 16 Jan 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
वन विभाग और पुलिस कार्रवाई पर पूर्व विधायक ने उठाए सवाल

गावां। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने वन विभाग और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इनदिनों अल्पसंख्यक के बाद आदिवासियों को टारगेट किया जा रहा है। कहा कि जिस युवक को नील गाय की हत्या और मांस बरामद के आरोप में पकड़ा गया है। वन विभाग उसे बगैर पूरी जांच किए ही जेल भेज दिया है। कहा कि असामाजिक तत्वों के द्वारा पहले उसे पकड़ा गया और पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की गई है। इससे यह मॉब लिंचिंग का प्रयास हुआ है। कहा कि मामला बिगड़ने के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया है। पुलिस को इसकी जांच कर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करनी चाहिए। कहा कि अबुआ सरकार में आदिवासियों के समरसता और परंपरा को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। इनकी जल-जंगल और जमीन छीनी जा रही है। लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में दिन के उजाले में अवैध माइका और बेरल पत्थर का उत्खनन हो रहा है। लेकिन वन विभाग और पुलिस इस पर कार्रवाई की बजाय आदिवासियों को टारगेट किया जा रहा है जो कहीं से उचित नहीं है। कहा कि मांस पकड़े जाने के आरोप में जेल गया रमेश हांसदा कहीं से दोषी नहीं है। उसने पैसा देकर मांस खरीदा है। वन विभाग और पुलिस को जंगली जानवरों की हत्या कर उसे बेचनेवालों को पकड़ना चाहिए। कहा कि इस तरह के आदिवासियों पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 17 जनवरी के बाद आदिवासी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले इसके खिलाफ जनांदोलन को तेज किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने 16 जनवरी को बगोदर में आयोजित महेंद्र सिंह के शहादत दिवस को सफल बनाने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।