मारपीट व रंगदारी को लेकर 11 के विरुद्ध प्राथमिकी
गिरिडीह में 11 लोगों के खिलाफ 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। मो नबी हुसैन की शिकायत पर आरोपियों ने उसकी पत्नी की संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की और जान से...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। जमीन हड़प कर बेचने की नीयत से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने व मारपीट करने को लेकर 11 लोगों के विरूद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। प्राथमिकी नगर थाना क्षेत्र के मछली मोहल्ला निवासी मो नबी हुसैन की शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़ा निवासी अमीना खातुन उर्फ मुन्नी, महताब आलम, शबाना प्रवीण, रमैया प्रवीण, शाने शौकत, इमरान खान, इरफान आलम, युसूफ मियां, मो आफताब, चांद खान एवं मो आलम को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। मो नबी हुसैन का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 1977 में बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के तुतवाड़ी मस्जिद के पीछे निवासी मोबीना खातुन उर्फ टुन्नी पिता स्व. सकुल ठिकेदार के साथ हुई थी। उसकी पत्नी तीन बहन है तथा उसका कोई साला नहीं है। उसके ससुर एवं सास की मृत्यु के बाद उसके ससुराल के जमीन पर उसकी पत्नी एवं उसकी दोनों बहन मुन्नी उर्फ अमीना खातुन एवं अतीमन खातुन का समान अधिकार है। उसके सास-ससुर की मृत्यु के उपरांत उसके ससुराल की जमीन पर उसकी पत्नी एवं उसकी दोनों बहनों का शांतिपूर्ण रूप से दखल कब्जा रहा है तथा उसकी पत्नी की मृत्यु वर्ष 2019 में हो गयी है। उसकी पत्नी की मृत्यु के कुछ दिन बाद से लगातार सभी आरोपी जबरन रंगदारी कर उसकी पत्नी के हिस्से की जमीन को हड़पकर बेचना चाहते हैं तथा उसकी पत्नी के हिस्से की जमीन को जबरन घेर रहे हैं। उसने मना किया तो 10 लाख रूपये रंगदारी मांगी नहीं तो जमीन हड़प लेने की धमकी दी। 10 अप्रैल को सभी आरोपी दोपहर दो बजे हरवे हथियार से लैस होकर आये और जबरन उसके घर के अंदर घुस गये तथा उसके साथ जमकर मारपीट की। साथ ही जमीन भूल जाने को कहा अन्यथा जान से मारकर फेंक देने की धमकी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।