Inauguration of Youth Yoga Festival Camp in Haridwar by Patanjali युवा योग महोत्सव शिविर का उद्घाटन 22 अप्रैल को, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsInauguration of Youth Yoga Festival Camp in Haridwar by Patanjali

युवा योग महोत्सव शिविर का उद्घाटन 22 अप्रैल को

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में युवा योग महोत्सव शिविर का उद्घाटन कबीर ज्ञान मंदिर में 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक होगा। स्वामी रामदेव के शिष्यों का आगमन गिरिडीह में हुआ है। योग प्रेमियों को सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 21 April 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
युवा योग महोत्सव शिविर का उद्घाटन 22 अप्रैल को

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में मंगलवार सुबह युवा योग महोत्सव शिविर का उद्घाटन कबीर ज्ञान मंदिर में किया जाएगा । सोमवार को प्रातः योग कक्षा के बाद पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता व भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कान्त के साथ पतंजलि परिवार गिरिडीह सदस्यों की बैठक हुई । इस बैठक मे रणधीर ने बताया कि सोमवार 21 अप्रैल को स्वामी रामदेव के दो परम शिष्य स्वामी विश्वदेव एवं स्वामी कौशल देव का आगमन हरिद्वार से गिरिडीह मे हुआ । जिनके द्वारा एक विशेष योग शिविर कबीर ज्ञान मन्दिर में मंगलवार यानि आज 22 अप्रैल से 26 अप्रैल शनिवार सुबह तक होगा। नवीन कान्त ने बताया कि गिरिडीह शहर के योग प्रेमी इस शिविर में पहुंचकर विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने शहर के लोगों से निवेदन किया कि सभी योग साधक सुबह 5:00 बजे तक कबीर ज्ञान मन्दिर मे पहुंचने का प्रयास करें। मौके पर योग साधक सरदार देवेंद्र सिंह , सरदार गुरदीप सिंह, गौतम कुमार, प्रभाकर कुमार, हेमंत सिन्हा, विजय बरणवाल, उपेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, निर्मला कौर, प्रेमलता अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, पिंकी खेतान, प्रभात खेतान आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।