बच्चे स्वस्थ्य और शिक्षित तभी झारखंड बनेगा उन्नत: रुचि
झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने अपने दौरे के अंतिम दिन मोहनडीह में दो आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। टीम ने बच्चों की सुविधाओं, भोजन, यूनिफॉर्म और उपस्थिति की जानकारी ली। पीने के...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन मंगलवार को झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम गांडेय प्रखंड के मोहनडीह पहुंची, जहां दो आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। टीम की सदस्य रुचि कुजूर, आभा वीरेंद्र अकिंचन ने निरीक्षण में बच्चों को मिल रही सुविधाओं की सुध ली और बच्चों की उपस्थिति, मिल रहे भोजन, यूनिफॉर्म और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान भोजन का स्वाद भी चखा। पीने के पानी और बिजली की समस्या देखी। बीडीओ निशांत अंजुम से बातकर केन्द्र की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया। कहा कि पानी और बिजली समस्या तुरंत दूर की जाएगी। आयोग ने ग्रामीणों से बातकर उनकी समस्याओं को सुना। तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गांडेय का भी निरीक्षण किया। मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी जीतू कुमार, महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी, आंगनबाड़ी की सहायिका, सेविका आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।