Jharkhand Teachers Federation Protests for 11-Point Demands झारोटेफ की प्रखंड इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsJharkhand Teachers Federation Protests for 11-Point Demands

झारोटेफ की प्रखंड इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लॉई फेडरेशन की देवरी इकाई ने ग्यारह सूत्री मांगों के लिए रैली निकाली। शिक्षक प्रखंड कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा। प्रमुख मांगों में सेवानिवृत्ति आयु...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 12 April 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
झारोटेफ की प्रखंड इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

देवरी, प्रतिनिधि। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लॉई फेडरेशन प्रखंड इकाई देवरी द्वारा ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को देवरी में ध्यानाकर्षण रैली निकाली गई। जिसमें शामिल शिक्षक प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव झारखंड सरकार के नाम हस्ताक्षरयुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मियों ने बीआरसी से रैली का आयोजन कर अपनी मांगों के समर्थन में नारा लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे।

रैली को संबोधित करते हुए झारोटेफ के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल ने कहा कि हमारी ग्यारह सूत्री मांगों में प्रमुख मांग सेवानिवृत्ति अवधि बारसठ साल करने, शिक्षकों को एमएसीपी लाभ सहित शिशु शिक्षण भत्ता प्रमुख है। मांगों पर सरकार शीघ्र सकारात्मक पहल करे।

कार्यक्रम का संचालन झारोटेफ के जिला सचिव केदार प्रसाद यादव एवं प्रखंड सचिव यमुना प्रसाद महतो ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड कोषाध्यक्ष पप्पु कुमार ने किया। मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव कपिलदेव प्रसाद सिंह, जनसेवक राधेश्याम राणा, प्रखंड मुख्यालय लिपिक राहुल कुमार चौधरी, विनय कुमार राय, रोड्रिग्स सोरेन, गणेश खन्ना, संतोष प्रजापति, प्रकाश यादव, दिनेश प्रसाद, राहुल कुमार सिन्हा, विष्णुकांत रंजन, संजय साहू, जितेंद्र कुमार, पौलुश हेंब्रम, जयदेव राय, शिशिर कुमार, तेज नारायण, सुधीर प्रसाद, संजय महतो, महेश प्रसाद पांडेय, अजीत गोस्वामी, भोला प्रसाद गुप्ता, युधिष्ठिर सेन, सुशील कुमार, मनोज पांडेय, अरुण मेहता, क्रांति हांसदा, निर्मला टुडू, प्रीति बास्के, शीला हांसदा, दुलारचंद बास्के, मेरी टुडू, फिलोमीना हांसदा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।