Land Dispute Leads to Violent Clashes in Jamua Family Injured जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsLand Dispute Leads to Violent Clashes in Jamua Family Injured

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

जमुआ थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामसिंह नवाडीह में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई। सुदामा प्रसाद वर्मा का पूरा परिवार घायल हो गया, जिसमें गर्भवती महिला प्रियंका वर्मा को गंभीर चोट आई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 26 April 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामसिंह नवाडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में सुदामा प्रसाद वर्मा समेत उनका पूरा परिवार घायल हो गया। गर्भवती महिला प्रियंका वर्मा को गंभीर चोट आई है। उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना 24 अप्रैल की है। सुदामा वर्मा ने बताया कि वह अपने घर पर थे। तभी बाहर शोर सुनाई दिया। बाहर निकलने पर देखा कि उनके घर के सामने स्थित जमीन पर गांव के ही सुबोध वर्मा, बाबूलाल महतो, अजय वर्मा, बालेश्वर महतो, लीलो महतो, फुलवा देवी समेत 30-35 लोग जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। विरोध करने पर सभी ने लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी और रॉड से हमला कर दिया। घटना के बाद सुदामा वर्मा ने जमुआ थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है। दूसरी ओर बालेश्वर महतो ने बताया कि वे लोग बजरंगबली मंदिर के चारों ओर पीपल, बरगद और फूल के पौधे लगा रहे थे। इसी दौरान सुदामा वर्मा और उनके परिजनों ने हमला कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।