Major Crackdown on Illegal Liquor Distillery in Kurha Village अवैध शराब भट्ठी तोड़ 320 लीटर महुआ शराब जब्त, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMajor Crackdown on Illegal Liquor Distillery in Kurha Village

अवैध शराब भट्ठी तोड़ 320 लीटर महुआ शराब जब्त

गावां थाना क्षेत्र के कुरहा गांव में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब भट्ठी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 5,400 किलो जावा महुआ और 320 लीटर शराब बरामद की गई। अवर उत्पाद निरीक्षक राजीव रंजन के नेतृत्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 28 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
अवैध शराब भट्ठी तोड़ 320 लीटर महुआ शराब जब्त

गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव कुरहा में उत्पाद विभाग ने रविवार को अवैध शराब भट्ठी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उत्पाद विभाग ने अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए पांच हजार चार सौ किलो जावा महुआ और तीन सौ बीस लीटर शराब बरामद की है। उत्पाद विभाग को अवैध शराब की सूचना मिली थी। जिसके बाद अवर उत्पाद निरीक्षक राजीव रंजन व गावां थाना पुलिस के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई। रेड में अवैध शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा पांच हजार चार सौ किलो जावा महुआ नष्ट किया गया। वहीं विभाग ने तीन सौ बीस लीटर अवैध महुआ शराब को भी जब्त कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: अवर उत्पाद निरीक्षक राजीव रंजन ने कार्रवाई को लेकर कहा कि अवैध शराब के खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी कि गावां प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव में व्यापक पैमाने पर अवैध रूप से भट्टी का संचालन किया जा रहा है। वहीं उत्पाद विभाग की छापेमारी पड़ते ही संचालक फरार हो गया है। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि भट्टी संचालक मुन्ना साव व दिनेश साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।