Maternal Honor Ceremony Celebrated at PC DAV Public School मातृत्व सम्मान समारोह का आयोजन, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMaternal Honor Ceremony Celebrated at PC DAV Public School

मातृत्व सम्मान समारोह का आयोजन

डुमरी के पीसी डीएवी पब्लिक स्कूल में मातृत्व सम्मान समारोह आयोजित हुआ। बच्चों ने मां के प्रेम और त्याग को याद करते हुए नृत्य, कविता और नाट्य प्रस्तुत किए। माताओं का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 15 May 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
मातृत्व सम्मान समारोह का आयोजन

डुमरी, प्रतिनिधि। पीसी डीएवी पब्लिक स्कूल में मातृत्व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में स्कूल के बच्चों ने मां के त्याग समर्थन एवं प्रेम को कृतज्ञ भाव से याद करते हुए सम्मानित किया। बच्चों ने तरह-तरह के नाट्य, कविता, गान एवं नृत्य प्रस्तुत करते हुए माता के प्रति प्रेम एवं सम्मान को व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी माताओं का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए स्वागत गान से हुआ। बच्चों ने मनमोहक नृत्य, संगीत एवं गायन से उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। बच्चों ने अपनी माताओं के चरण प्रक्षालन किया और तिलक लगा कर उनका आभार प्रकट किया।

विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बच्चों के उचित परवरिश एवं देखभाल के साथ उनके व्यक्तित्व विकास में माताओं के अमूल्य योगदान के महत्व को बताया। विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि माता का स्थान सर्वोपरि है और ईश्वर भी माता के सम्मान में नतमस्तक होते हैं। चूंकि ईश्वर एक साथ सभी स्थान पर नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने हमारे लिए अपने साक्षात प्रतिरुप मां को धरती पर भेजा है। जीवन में माता पिता का योगदान अमूल्य है और उनके बिना जीवन की कल्पना निरर्थक है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका कुसुम कुमारी एवं अंजलि कुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में विद्यालय के सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।