प्रवासी मजदूर की सूरत में मौत
देवरी अंचल के झगरुडीह गांव के प्रवासी श्रमिक जसरली उर्फ चरकु मियां की सूरत में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह पिछले कई सालों से एक क्रशर प्लांट में काम कर रहा था। सोमवार को सीने में तेज दर्द के...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल व भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के झगरुडीह गांव निवासी प्रवासी श्रमिक जसरली उर्फ चरकु मियां करीब 60 साल को दिल का दौरा पड़ने से सूरत में सोमवार देर शाम मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि चरकु पिछले कई सालों से सूरत के एक क्रशर प्लांट में मजदूरी कर परिवार का भरन पोषण करता था। सोमवार को उसके सीने में तेज दर्द होने की बात कही गई। साथ में रह रहे अन्य लोग उसे अस्पताल ले जा रहे थे। उसी क्रम में उसकी मौत हो गई। इधर घटना की सूचना के बाद परिवार के लोग शव लाने की तैयारी में जुट गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।