Minor Girl Rescued from Haridwar Missing Since Matric Exam भगाई गई नाबालिग छात्रा हरिद्वार से बरामद, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMinor Girl Rescued from Haridwar Missing Since Matric Exam

भगाई गई नाबालिग छात्रा हरिद्वार से बरामद

गिरिडीह की नगर पुलिस ने हरिद्वार से एक नाबालिग छात्रा को बरामद किया है, जो 28 फरवरी को मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद गायब हो गई थी। छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके दौरान पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 23 March 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
भगाई गई नाबालिग छात्रा हरिद्वार से बरामद

गिरिडीह। नगर पुलिस ने भगाई गई नाबालिग छात्रा को उत्तराखंड के हरिद्वार से बरामद किया है। छात्रा को बरामद करने के लिए नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के निर्देश पर एक टीम हरिद्वार गयी हुई थी। टीम छात्रा को लेकर वापस गिरिडीह आ चुकी है। दरअसल, 28 फरवरी को अपने घर से मैट्रिक की परीक्षा देने गयी एक छात्रा रहस्मय तरीके से गायब हो गई थी। मामले को लेकर लड़की के पिता ने नगर थाना में शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की। तफ्तीश में पुलिस को पता चला कि लड़की मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंची थी और परीक्षा देकर वहां से बाहर भी निकली है। तफ्तीश में पुलिस को यह भी पता चला कि लड़की परीक्षा देने के बाद किसी लड़के के साथ जाते दिखी थी। इसके बाद नगर पुलिस ने उस लड़के का पता लगाया और उसके घर पहुंच परिजनों से पूछताछ की। पुलिस के कहने पर परिजनों ने लड़के को फोन कर वापस आने को भी कहा परंतु वह नहीं आया। इसी बीच नगर थाना प्रभारी के निर्देश पर एक टीम हरिद्वार पहुंच गयी और नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया। हालांकि इस दौरान आरोपी लड़का फरार होने में सफल रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।