भगाई गई नाबालिग छात्रा हरिद्वार से बरामद
गिरिडीह की नगर पुलिस ने हरिद्वार से एक नाबालिग छात्रा को बरामद किया है, जो 28 फरवरी को मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद गायब हो गई थी। छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके दौरान पता...

गिरिडीह। नगर पुलिस ने भगाई गई नाबालिग छात्रा को उत्तराखंड के हरिद्वार से बरामद किया है। छात्रा को बरामद करने के लिए नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के निर्देश पर एक टीम हरिद्वार गयी हुई थी। टीम छात्रा को लेकर वापस गिरिडीह आ चुकी है। दरअसल, 28 फरवरी को अपने घर से मैट्रिक की परीक्षा देने गयी एक छात्रा रहस्मय तरीके से गायब हो गई थी। मामले को लेकर लड़की के पिता ने नगर थाना में शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की। तफ्तीश में पुलिस को पता चला कि लड़की मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंची थी और परीक्षा देकर वहां से बाहर भी निकली है। तफ्तीश में पुलिस को यह भी पता चला कि लड़की परीक्षा देने के बाद किसी लड़के के साथ जाते दिखी थी। इसके बाद नगर पुलिस ने उस लड़के का पता लगाया और उसके घर पहुंच परिजनों से पूछताछ की। पुलिस के कहने पर परिजनों ने लड़के को फोन कर वापस आने को भी कहा परंतु वह नहीं आया। इसी बीच नगर थाना प्रभारी के निर्देश पर एक टीम हरिद्वार पहुंच गयी और नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया। हालांकि इस दौरान आरोपी लड़का फरार होने में सफल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।