कोई भी व्यक्ति अफवाहों पर ध्यान नहीं दें: एसडीपीओ
गांडेय थाना परिसर में ईद और रामनवमी त्योहार को शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए रामनवमी का जुलूस निर्धारित रुट से निकालने और डीजे पर...

गांडेय। गांडेय थाना परिसर में बुधवार को ईद एवं रामनवमी त्योहार को शांति पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित गिरिडीह एसडीपीओ ने उपस्थित सदस्यों को सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए रामनवमी का त्योहार मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि रामनवमी के जुलूस में डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। कोई भी व्यक्ति अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। रामनवमी का जुलूस निर्धारित रुट से ही निकाले।
गांडेय अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान ने कहा कि रामनवमी को लेकर गांडेय अंचल की गांडेय, अहिल्यापुर और ताराटांड़ की पुलिस लगातार क्षेत्र में सक्रिय है। पुलिस असामाजिक तत्वों के लोगों पर पैनी नजर रखेगी। बैठक में गांडेय थाना क्षेत्र के सभी अखाड़ा समिति के अध्यक्षों और अन्य सदस्यों से क्रमागत रुप से आवेदन लिया गया और बातचीत की गई। बैठक में उपस्थित गांडेय सीओ मो हुसैन और बीडीओ निशात अंजुम ने भी उपस्थित सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक, अरुण पांडेय, हाजी उस्मान, सुधीर गुप्ता, गोपीन मुर्मू, हलधर राय, रुद्र संकेत गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इधर अहिल्यापुर थाना परिसर में भी शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।