धूमधाम से बच्चों ने मनाया वैशाखी
Basti News - बस्ती, हिटी। पचपेड़िया स्थित यूरो किड्स में बैसाखी का त्योहार उत्साह के साथ

बस्ती, हिटी। पचपेड़िया स्थित यूरो किड्स में बैसाखी का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धजकर पंजाबी संस्कृति की झलक प्रस्त की। उन्होंने पारंपरिक पंजाबी नृत्य और गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। स्कूल शिक्षिका नीलम चौधरी, लक्ष्मी वर्मा, रिचिका सिंह, संजू सिंह, रिया सिंह, सुमन गुप्ता, प्रिया श्रीवास्तव ने बच्चों को बैसाखी के महत्व और इसके पीछे की कहानी बताया। प्रिंसिपल अर्चना पांडेय ने सांस्कृतिक विरासत के बारे में बताया। प्रबंधक अमर मणि पांडेय ने देश की संस्कृति से जुड़ने की अपील की। प्रशासनिक अधिकारी दिव्या पाठक ने सांस्कृतिक महत्व को बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।