रानीखेत में आंबेडकर जयंती पर निकाली चेतना जुलूस
रानीखेत में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। चेतना जुलूस के साथ नगर में जय जय जय भीम के नारे गूंजे। अंबेडकर पार्क में आम बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस और भाजपा ने श्रद्धांजलि...

रानीखेत। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती रानीखेत में धूमधाम के साथ मनाई गई। नगर में चेतना जुलूस निकाला गया। पूरी पर्यटन नगरी जय जय जय भीम के नारों से गूंज उठी। इस मौके पर अंबेडकर जयंती समारोह समिति की ओर से बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती रानीखेत नगर में चेतना दिवस के रूप में मनाई गई। बाबा साहब की झांकी निकाली गई। अपराह्न अंबेडकर पार्क में आम बैठक हुई। कांग्रेस और भाजपा ने भी कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान आयोजन समिति के दिनेश टम्टा, हरी राम, बी चंद्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने लालकुर्ती में कार्यक्रम आयोजित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।