Murder Accusation in Barabanki Family Claims Young Man s Death Linked to In-Laws युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव नहर पटरी पर मिला, हत्या का आरोप, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsMurder Accusation in Barabanki Family Claims Young Man s Death Linked to In-Laws

युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव नहर पटरी पर मिला, हत्या का आरोप

Barabanki News - बाराबंकी में शुभम रावत (28) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने कहा कि युवक ने नशे में रजबहे में कूदकर आत्महत्या की। शुभम की पत्नी के परिवार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 14 April 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on
युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव नहर पटरी पर मिला, हत्या का आरोप

पिता ने लगाया आरोप कि युवक की पत्नी के परिजनों ने कराई हत्या चेहरे पर खून का निशान, पुलिस बोली रजबहे में कूदकर की खुदकुशी

बाराबंकी। टिकैत नगर थाना क्षेत्र में अपने घर से बहन को उसकी ससुराल में छोड़ने के बाद युवक घर नहीं पहुंचा। सोमवार को उसका संदिग्ध परिस्थितियों में असन्द्रा थाना क्षेत्र में एक रजबहे में पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया। युवक के चेहरे पर खून के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने कहा कि नशे में युवक ने रजबहे में कूदकर जान दे दी। पुलिस बोली कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। घटना असंद्रा थाना क्षेत्र के उदयनगर गांव के समीप की है।

टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नागापुर गांव निवासी शुभम रावत ( 28) पुत्र शिवकुमार रावत 12 अप्रैल को अपनी बहन प्रियंका रावत को उसकी ससुराल असंद्रा थाना क्षेत्र के जगतपुर मजरे तोराई गांव छोड़ने के लिए बाइक से गया था। बहन को ससुराल में छोड़कर वह तत्काल अपने घर के लिए निकला था। मगर वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे ढूंढ रहे थे। उधर, सोमवार सुबह सिद्धौर देवीगंज संपर्क मार्ग स्थित उदयनगर में शराब ठेके के समीप रजबहे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा। वहीं पास में ही एक बाइक भी पड़ी हुई थी। सूचना पर पहुंची असंद्रा पुलिस ने बाइक में मिले कागज के आधार पर युवक की शिनाख्त शुभम रावत के रूप में की। इंस्पेक्टर असंद्रा आलोक मणि त्रिपाठी का कहना है कि नहर में डूबने से मौत प्रतीत हो रही है।

घटनास्थल से उसकी बाइक भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि वह अपने फूफा के गांव तिलसिया आया था। मगर वहां नहीं पहुंचा। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के पिता शिवकुमार ने पुत्र के हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके पुत्र शुभम रावत का विवाह सिद्धौर चौकी क्षेत्र के जमालापुर गांव निवासी सरोज कुमारी पुत्री चंद्रशेखर के साथ हुआ था। जो घटना स्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर होगा। मगर करीब डेढ़ वर्षो से पारिवारिक कलह के चलते पति पत्नी में विवाद चल रहा है। उन्होंने अपने पुत्र शुभम रावत के ससुर चंद्रशेखर व साले जितेंद्र पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे शुभम रावत के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।