Fire Service Day Celebrated with Tribute and Rally in District अग्निशमन सेवा दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजिल, निकाली जागरूकता रैली, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFire Service Day Celebrated with Tribute and Rally in District

अग्निशमन सेवा दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजिल, निकाली जागरूकता रैली

Moradabad News - जिले में सोमवार को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी केके ओझा ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई में आग बुझाने में 66 दमकलकर्मियों की शहादत को याद किया गया। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 14 April 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on
अग्निशमन सेवा दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजिल, निकाली जागरूकता रैली

जिले में सोमवार को अग्निशमन विभाग ने अग्निशमन सेवा दिवस मनाया। इस दौरान स्मृति परेड, श्रद्धांजलि सभा, रैली आदि का आयोजन किया। सोमवार सुबह मुख्य अग्निशमन अधिकारी केके ओझा ने सबसे पहले अग्निशमन सेवा में जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बताया कि किस तरह 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर एक जहाज में लगी आग को बुझाने में 66 दमकलकर्मियों ने अपनी जान गंवा दी थी। उन्ही की शहादत को याद करने के लिए हर वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है। श्रद्धांजलि सभा के बाद अगिनशमन विभाग की ओर से रैली निकाली गई। जिसे मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हैलेट रोड मुख्य फायर स्टेशन से शुरू हुई रैली कपूर कंपनी, फव्वारा चौक, दिल्ली रोड मझोला, लाकड़ी, कोहिनूर तिराहा, पंडित नगला बाईपास, हनुमानमूर्ति तिराहा, रामपुर रोड, संभल चौराहा डबल फाटक, इम्पीरिलय तिराहा होते हुए दोबारा हैलेट रोड पहुंच का सम्पन्न हुई। रैली में दर्जनों दमकल वहान शामिल हुए। इसके माध्यम से लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया। एफएसओ ज्ञान प्रकाश शर्मा समेत अन्य अधिकारी और दमकलकर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।