रुआर कार्यक्रम से ड्राप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ना है उद्देश्य: बीडीओ
स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्कूल रूआर कार्यक्रम सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत स्कूल से ड्राप आउट ब

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूल रूआर कार्यक्रम सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत स्कूल से ड्राप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है। बेंगाबाद के बीआरसी कार्यालय के सभागार में स्कूल रूआर कार्यक्रम के तहत बुधवार आयोजित एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला में बीडीओ ने अपने संबोधन मे उक्त बातें कही। बीडीओ ने बताया कि किसी कारणवश स्कूल से बच्चे ड्राप आउट है, उन्हें स्कूल से जोड़ने और स्कूल में उसके ठहराव के लिए पंचायत प्रतिनिधियों एंव शिक्षकों को प्रेरित किया गया है। कहा कि पांच से लेकर छह वर्ष के बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए आंगनबाडी सेविका से बच्चों की सूची लेना है, ताकि आंगनबाडी सेंटर के बाद बच्चे स्कूल से जुड़ सकें और कोई नामांकन से छूट नहीं सकें। इसके आलावा स्कूल में बच्चों को मिलनेवाली एमडीएम के तहत पौष्टिक आहार और विद्यालय के रंग रोगन पर भी चर्चा की गयी।
ड्रॉप आउट शिक्षा का सबसे बड़ा बाधक
सीओ प्रियंका प्रियेदर्शी ने कहा कि ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ना जरूरी है, ताकि उसकी शिक्षा पूरी हो सकें। स्कूल से दूर रहनेवाले बच्चों की शिक्षा अपूर्ण रह जाती है, लेकिन स्कूल रूआर कार्यक्रम के तहत ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़कर पहली से लेकर बारहवीं तक की शिक्षा पूर्ण करना है। मौके पर बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किष्कू टाइगर ने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूल रूआर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। शत प्रतिशत ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए इसे अभियान के रूप में लेना होगा। बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मौके पर प्रमुख मीना देवी, सीओ प्रियंका प्रियेदर्शी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किष्कू टाइगर, बीईईओ स्वप्न कुमार मंडल, बीपीओ केडी सिंह, वार्डेन सुनिता सिंह, कुमारी पूनम, बीआरपी निशा कुमारी, आशीष सुमन, बैजनाथ प्रसाद यादव, लालजीत प्रसाद यादव, मो हनीफ अंसारी, लेखा पाल संजय कुमार यादव, शाहिद अंजुम, रामदेव प्रसाद वर्मा सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।