Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSuspicious Death of 17-Year-Old Yasmeen in Kolkha Village Investigation Underway
संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत
जमुआ थाना क्षेत्र के कोलखा गांव में शुक्रवार को 17 वर्षीय युवती यासमीन प्रवीण की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिवार वालों ने कहा कि वह बीमार थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 12 April 2025 05:09 AM

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के कोलखा गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती की मौत हो गई। घरवाले मौत का कारण उसे बीमार होना बता रहे हैं। मामले की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मणिकांत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। जानकारी के अनुसार इब्राहिम अंसारी की 17 वर्षीय पुत्री यासमीन प्रवीण का शव शुक्रवार को घर में मिला। बीते कुछ समय से वह बीमार थी। परिजनों सहित ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बीमारी के कारण इसकी मौत हुई है। थाना प्रभारी ने कहा कि अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।