Unknown Thieves Attempt to Halt CCL Shift Vehicle in Giridih सीसीएल वाहन रोकने की कोशिश, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsUnknown Thieves Attempt to Halt CCL Shift Vehicle in Giridih

सीसीएल वाहन रोकने की कोशिश

गिरिडीह में चार अज्ञात चोरों ने सीसीएल के शिफ्ट वाहन को रोकने का प्रयास किया। रात 10:50 बजे कोयला खदान के मुख्य द्वार के पास चोरों ने गाली-गलौज की और पत्थर फेंके। सुरक्षा इंचार्ज ने मुफस्सिल थाना में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 13 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
सीसीएल वाहन रोकने की कोशिश

गिरिडीह, प्रतिनिधि। चार अज्ञात चोरों द्वारा सीसीएल के शिफ्ट वाहन को रात में रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान जमकर गाली-गलौज की गई और धमकाया गया। साथ ही वाहन पर पत्थर भी फेंके गये। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में सोमवार को सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र के सुरक्षा इंचार्ज नकुल कुमार नायक द्वारा लिखित शिकायत की गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। नकुल का कहना है कि कबरीबाद खुली माइंस के सहायक प्रबंधक गुड़गु रामसागर द्वारा एक आवेदन मिला है। जिसमें बताया गया है कि रात में 10:50 बजे शिफ्ट वाहन के लौटते समय कोयला खदान के मुख्य द्वार के पास चार अज्ञात चोरों के द्वारा जबरन वाहन रोकने की कोशिश की गई।

गालियां दी, धमकाया व पत्थर भी फेंके। खदान संचालन में बाधा डालने एवं अवैध गतिविधियों को बढ़ाया देने के उद्देश्य से इस तरह की घटनाएं बार-बार घटित होती है। नकुल ने पुलिस से की गई शिकायत में अज्ञात चोरों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।