बेंगाबाद: पानी के लिए तरस रही है छछंदो दलित बस्ती
बेंगाबाद में घुठिया के दलित बस्ती में गर्मियों में पानी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। महिलाएं दूर से पानी लाने को मजबूर हैं क्योंकि यहां कोई जल स्रोत नहीं है। 100 से अधिक की आबादी प्रभावित है। पानी...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। गर्मी के मौसम में घुठिया के छछंदो दलित बस्ती में पानी का घोर संकट उत्पन्न हो गया है। इस टोले की महिलाए दूर से पानी लाकर प्यास बुझाने को विवश है। सनद रहे कि पेयजल के लिए यहां कोई जलस्रोत की व्यवस्था नहीं है। लंबे समय से दलित टोला की महिलाओं को दूर से पानी लाने की बाध्यता रही है। पानी के अभाव में इस टोला के सौ से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है। जल स्रोत के अभाव लोगों को पीने के लिए ताजा पानी नसीब नहीं है। सुबह का लाया हुआ पानी दिन भर लोग पीते हैं। स्थानीय समाजसेवी मो अयूब ने कहा कि इस टोला में पानी की समस्या को देखते हुए नल-जल योजना के तहत बोरिंग कराई गई है। कहा कि नल से जल देने के लिए संवेदक द्वारा वर्ष 2023 में बोरिंग स्थल पर पानी टंकी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया गया। एक वर्ष तक फिर कोई काम नहीं हुआ। वर्ष 2024 में इंफ्रास्ट्रक्चर के ऊपर टंकी बैठाकर छोड़ दिया गया। दो वर्ष चार माह बीतने को है, लेकिन गांववालों को इस योजना का लाभ नहीं मिला। मजबूरी में इस टोला के रहनेवाले लगभग एक किलो मीटर की दूरी पर स्थित चापाकल से पानी ढोकर लाते हैं। पीएचईडी विभाग इस बात से वाकिफ भी है। विभाग द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है। इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है। जिससे इस टोला में पानी संकट बरकरार है। गुरुवार को घुठिया छछंदो के दलित बस्ती में सुबह नौ बजे के आसपास घर से पुरूष मजदूरी करने निकल गए थे। बस्ती में महिलायें घरेलू कामकाज मे व्यस्त थी। कुछ महिलायें माथे पर डेगची से पानी लाती देखी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।