नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
तिसरी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने दलित नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने अपनी मां को बताने के बाद पुलिस में शिकायत की, जिसके आधार पर आरोपी मो शबीर को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद...

तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा एक दलित नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़िता की मां के आवेदन पर तिसरी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बाबत बताया गया कि एक गांव की दलित नाबालिग लड़की गुरुवार को नहाने के लिए गांव के ही नदी गई हुई थी। तभी पहले से नदी के पास मौजूद उसी गांव के मो शबीर ने उस नाबालिग लड़की को पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा। जिसका नाबालिग लड़की ने काफी विरोध किया और हल्ला करने लगी। हल्ला सुनकर आस-पास के लोगों के वहां आते देखकर आरोपी युवक मो शबीर उसे छोड़कर वहां से भाग निकला। इसके बाद पीड़िता ने अपनी मां व अन्य परिजनों को आपबीती बताई। पीड़िता के साथ छेड़खानी करने की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोग काफी आक्रोशित हो गए और आरोपी युवक को खोजने लगे, लेकिन आरोपी फरार हो गया था। इस घटना के बाद पीड़िता अपनी मां के साथ तिसरी थाना पहुंची। जहां पर पीड़िता नाबालिग ने पुलिस को आपबीती बताई। वहीं पीड़िता की मां ने इस मामले को लेकर तिसरी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। इधर तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फौरन आरोपी युवक शबीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।