पहलगाम हमले के विरोध में इचाक में कैंडल मार्च
इचाक में प्रेस क्लब द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ रविवार शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च की शुरुआत पुराना काली मंडा ग्राउंड से हुई, जहां स्थानीय लोगों और पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया...

इचाक। प्रतिनिधि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रेस क्लब की ओर से रविवार शाम को इचाक बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया। इसकी शुरुआत पुराना काली मंडा ग्राउंड से हुई।वहां विभिन्न अखबार के प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया।साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से आतंकियों के विरूद्ध कड़ी कारवाई की मांग की। कैंडल मार्च में इचाक के अध्यक्ष अनिल राणा और सचिव गणेश कुमार ,अरुण वर्मा,महेश मेहता,कुलदीप मेहता,अभिषेक कुमार,रमेश मेहता,रंजीत मेहता, गौतम कुमार,श्री राम सेवा संगठन के अध्यक्ष सुजीत कुमार,रूपेश कुमार,उमेश मेहता,शंकर सिंह,पूर्व मुखिया मंटू लाल दस,कर्मवीर सिंह,राजेंद्र प्रसाद,अगस्त शर्मा के अलावा कई स्थानीय लोग शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।