Coal Mine Teachers Union Conference in Charhi Key Discussions on Infrastructure and Teacher Welfare शिक्षक मोर्चा का एकदिवसीय सम्मेलन संपन्न, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCoal Mine Teachers Union Conference in Charhi Key Discussions on Infrastructure and Teacher Welfare

शिक्षक मोर्चा का एकदिवसीय सम्मेलन संपन्न

चरही में कोयला खदान शिक्षक मोर्चे का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता प्यारेलाल यादव ने की और मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी थे। सम्मेलन में शिक्षकों की आवास,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 27 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक मोर्चा का एकदिवसीय सम्मेलन संपन्न

चरही, प्रतिनिधि रविवार को कोयला खदान शिक्षक मोर्चा का एक दिवसीय सम्मेलन ऑफिसर्स क्लब चरही में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष प्यारेलाल यादव ने की। जबकि संचालन शिशु विकास विद्यालय चरही के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह कर रहे थे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी थे। विशिष्ट अतिथि मांडू विधानसभा के विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिला परिषद सदस्य वासुदेव करमाली, पूर्व जिला परिषद सदस्य परमेश्वर महतो, भाजपा महिला नेत्री वीणा मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य आशा राय उपस्थित थे। सभी अतिथियों को शिशु विकास विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने स्वागत गान के साथ किया। सभी अतिथियों को मौजूद शिक्षकों ने बुके देकर स्वागत किया। सम्मेलन में सीसीएल ने अनुमानित विद्यालयों एवं शिक्षकों से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की गई। गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा। सभी विद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर की पूर्ण व्यवस्था की जाए। शिक्षकों के आवास एवं चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की जाए सहित कई मांगे शामिल है। मौके पर चरही शिशु विकास विद्यालय के शिक्षक मनोरंजन सिंह, अमिताभ पांडेय, कौसल कुमार, सुलेखा कुमारी, ज्योति रंजन सहित कई क्षेत्र के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।