ब्राह्मण समाज ने पहलगाम मे हुए आतंकवादी हमले के विरोध में निकाला कैंडल
कटकमदाग प्रखंड के नावाडीह ब्राह्मण समाज ने रविवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। मार्च का शुभारंभ नावाडीह शिव मंदिर चौक से हुआ और राजेश ओझा चौक पर समाप्त हुआ। इस...

कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमदाग प्रखंड के नावाडीह ब्राह्मण समाज के लोगों ने रविवार को पहलगाम मे हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान का विरोध किया । कैंडल मार्च का शुभारंभ नावाडीह शिव मंदिर चौक से शुरू हुआ जो राजेश ओझा चौक पर पहुंच कर समापन हुआ । इस दौरान पहलगाम में मारे गए 27 पर्यटकों के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया । वही कैंडल मार्च में शामिल लोग आतंकवादी और पाकिस्तान विरोधी जमकर नारेबाजी की । इस मौके पर अधिवक्ता रविन्द्र नाथ ओझा ने पहलगाम में आतंकवादी द्वारा किए गए हमले की कड़ी शब्दों में निन्दा करते हुआ कहा कि ये घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है । ऐसी घटना को अंजाम देने वालों पर केन्द्र सरकार कठोर से कठोर कार्रवाई करे । उन्होंने कहा कि इस कठीन घड़ी में घटना में मारे गए पर्यटकों के परिवार के साथ हम सभी ग्रामीण खड़े हैं । इस मौके पर कटकमदाग बीस सुत्री अध्यक्ष सुनील कुमार ओझा , अशोक ओझा , सुजीत ओझा ,प्रभात ओझा , नित्यानंद ओझा , मुरारी मोहन ओझा , जितेन्द्र ओझा , राजेश ओझा , कृष्ण कांत ओझा , कृष्णा ओझा उफ़ मुन्ना ओझा,ललन ओझा , मुकेश ओझा , अमरदीप ओझा , धनंजय ओझा , पुरुषोत्तम ओझा , संदीप ओझा , सर्वजीत ओझा , बसंत ओझा शुभम कुमार ओझा सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।