Congress Condemns Terrorist Attack on Tourists in Pahalgam Kashmir कांग्रेस बरही प्रखंड कमेटी ने कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCongress Condemns Terrorist Attack on Tourists in Pahalgam Kashmir

कांग्रेस बरही प्रखंड कमेटी ने कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

कांग्रेस के बरही प्रखंड कमेटी ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी ने इसे मानवता पर हमला बताया और केंद्र सरकार से आतंकियों को सजा देने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 25 April 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस बरही प्रखंड कमेटी ने कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

बरही, प्रतिनिधि। कांग्रेस के बरही प्रखंड कमेटी ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी ने इस बर्बर कृत्य को मानवता पर हमला बताते हुए कहा कि यह घटना न केवल दुखद है, बल्कि संपूर्ण देश को झकझोर देने वाली है। ऐसे समय में जब पूरा देश शांति, सौहार्द और एकता के मार्ग पर अग्रसर है, इस प्रकार की आतंकी घटनाएं समाज के ताने-बाने को तोड़ने का प्रयास है। अब्दुल मनान वारसी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि इस घटना में शामिल आतंकियों को शीघ्र चिन्हित कर उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की कायराना हरकत करने की हिम्मत न कर सके। यह हमला न केवल कश्मीर घाटी की सुरक्षा को चुनौती देता है, बल्कि पूरे देश की एकता और अखंडता को भी कमजोर करने की साजिश है। उन्होंने आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।