सहिया -सह आदर्श दंपत्ति सम्मेलन एवं सीएचओ सम्मान समारोह का आयोजन
हजारीबाग में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सहिया सम्मेलन और सीएचओ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। डॉ शशि जायसवाल ने सहियाओं और सीएचओ की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका को बताया। कार्यक्रम में...

हजारीबाग वरीय संवाददाता जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में बुधवार को स्थानीय नगर भवन में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन-सह आदर्श दंपत्ति सम्मेलन एवं सीएचओ सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। समारोह का उदघाटन कार्यक्रम मे आए अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ शशि जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाने में सहियाओं और सीएचओ की अहम भूमिका होती है। सहिया और सीएचओ स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि समारोह के माध्यम से सहिया एवं सीएचओ के अनुभव एवं तकलीफ को समझने का प्रयास किया जा रहा है।
संस्थागत प्रसव कराने, फैमिली प्लान्स को इंप्रूव करने सहित कई कार्यो में आपकी सहयोग सराहनीय रहा। उन्होंने सभी स्वास्थ्य सहिया और सीएचओ को आगे भी अधिक समर्पित भाव से कार्य करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी आरके जायसवाल ने कहा कि जिले को टीबी मुक्त बनाने मे अपनी अग्रणी भूमिका निभाकर सहिया और सीएचओ अपना योगदान दे सकते हैं। जिस लगन से आप सभी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं का लाभ दिलाने में सहायता प्रदान करते हैं। ठीक उसी प्रकार जिले को यक्ष्मा मुक्त बनाने में सहायता प्रदान करने का मजबूत प्रयास कीजिए। समारोह में सीएचओ और सहिया को प्रभावी तरीके से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें प्रमाण पत्र, शील्ड और पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।