District-Level Carrom Talent Competition Held in Hazaribagh Under Jharkhand Education Project जिला स्तरीय कैरमबोर्ड प्रतियोगिता आयोजित, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsDistrict-Level Carrom Talent Competition Held in Hazaribagh Under Jharkhand Education Project

जिला स्तरीय कैरमबोर्ड प्रतियोगिता आयोजित

हजारीबाग में झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत खेलो झारखंड के अंतर्गत जिला स्तरीय कैरमबोर्ड टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रखंडों के विजयी खिलाड़ियों को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 17 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
जिला स्तरीय कैरमबोर्ड प्रतियोगिता आयोजित

हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में खेलो झारखंड के तहत शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रथम कैरमबोर्ड टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन हिन्दू 2 उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित हुई। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के विजयी खिलाड़ी शामिल हुए। कुल आठ कैरम बोर्ड पर यह खेल का आयोजन किया गया। अंडर 17 एकल बालिका वर्ग में सदर प्रखंड के साक्षी कुमारी, वही बालक वर्ग में कटकमदाग प्रखंड के यस राज विजेता रहे। अंडर 17 युगल बालिका वर्ग के प्रतियोगिता में बरही प्रखंड के नैना कुमारी व सृष्टि कुमारी विजेता बने। वही बालक वर्ग में डाडी प्रखंड के आयुष कुमार व प्रियांशु कुमार विजेता रहे।

अंडर 19 एकल बालिका वर्ग में डाडी प्रखंड के सुप्रभा उरांव, बालक वर्ग में विष्णुगढ़ प्रखंड के अमित कुमार सिंह विजेता रहे। अंडर 19 युगल में बालिका वर्ग में सदर प्रखंड के सिमरन गुप्ता व भाविका जैन बालक वर्ग में कटकमदाग प्रखंड के रौशन कुमार व माइकल कुमार विजेता रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वही उपविजेता को मेडल पहना कर उत्साहवर्धन किया गया। जिला स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कैरम खेल के आयोजन को सफल बनाने में जिला शारीरिक शिक्षा शिक्षकों ने महती भूमिका निभाई।इसे सफल बनाने में अतिरिक्त जिला कार्यकम कार्यक्रम पदाधिकारी कौशल किशोर,सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद प्रभात कुल्लू, खेल कोषांग के सदस्य मधुसूदन कुमार सिंह,सुनील कुमार यादव,अनूप मेहता, पवन कुमार, अश्विनी श्रीवास्तव, मृत्युंजय वैष्णव, अनीश कुमार राय, सुरेंद्र कुमार,मोहन रविदास, उपेंद्र अग्रवाल, अविनाश कुमार, प्रमोद दास, राहुल कुमार,कुँवर प्रसाद, हरिकांत पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद,सागर कुमार, अमित कुमार,प्रिया कुमारी,संजु कुमारी,मुकेश रंजन ने योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।