जन वितरण प्रणाली दुकानदार को मई में ही तीन माह का राशन एक साथ मिलेगा
हजारीबाग में सरकार ने जन वितरण प्रणाली के तहत मई में एक साथ तीन माह का अनाज देने की घोषणा की है। सभी प्रखंड अध्यक्षों को भंडारण की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे डीलरों को भंडारण में...

हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। जन वितरण प्रणाली दुकानदार को मई माह में एक साथ तीन माह जुन, जुलाई और अगस्त का अनाज दिया जायेगा। सरकार के घोषणा के बाद फेयर प्राइस शांप डीलर एसोसिएशन हजारीबाग ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को भंडारण की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिलाध्यक्ष नंदु प्रसाद और महासचिव सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार तीन माह का अनाज मई माह में एक साथ मिलेगा । लेकिन इसको रखने की व्यवस्था करनी पड़ेगी । क्योंकि जन वितरण प्रणाली का दुकान कम अनाज मिलने के कारण एक छोटा सा कमरा से संचालित होता है ।
लेकिन इस बार सरकार ने एक साथ तीन माह का राशन देने की घोषणा की है ।एक साथ तीन माह के राशन मिलने से भंडारण करने में डीलरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।इस परिस्थिति में जिला कमेटी सभी प्रखंड अध्यक्षों को प्रत्येक डीलर दुकान में भंडारण की व्यवस्था कराने की जिम्मेवारी सौंपी है ।जिन डीलरों को जिम्मेवारी सौंपी गई है उसमें सदर प्रखंड अध्यक्ष धनेशवर मेहता,दारु राम प्रकाश वर्मा ,टाटी झरिया अरुण कु सिंह,विष्णुगढ टेकोचंद महतो ,चुरचु सुकुल रजक ,डाडी आरती देवी, केरेडारी राम कृष्ण दुबे,कटकमदाग अरुण कु राणा, कटकमसांडी मो एकराम, इचाक मनोहर राम,चलकुशा केदार यादव ,बरकठा जागेशवर यादव, बरही डोमन पांडेय, चौपारण भोला सिंह ,पदमा प्रखंड श्याम सुंदर पांडेय और नगर में प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार शामिल हैं। जिलाध्यक्ष ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओ एवं स्वयं सहायता समुह के सदस्यो के साथ बैठक कर सभी को जानकरी देने को कहा है। उन्होंने कहा कि सभी डीलरों को इस बात की जानकारी दे कि सरकार इस मई माह में तीन माह जुन जुलाई और अगस्त का खाधान के साथ देगी । इसलिए इसके रख रखाव के लिए भंडारण कि व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।अगर व्यवस्था नही है तो अपने दुकान से 100 मीटर के अंदर भंडार कि व्यवस्था कर और इसकी लिखित सुचना अपने एमओ से सत्यापित कराते हुए जिला आपुर्ति कार्यालय को दे । उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष को पाच दिन के अंदर प्रखंड मे बैठक कर जिला कमेटी को सुचना दे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।