Hazaribagh Murder Case Police Interrogate Four Suspect Confesses to Killing Prabhat Kumar प्रभात कुमार हत्याकांड में आरोपी के नजदीक पहुंची पुलिस, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHazaribagh Murder Case Police Interrogate Four Suspect Confesses to Killing Prabhat Kumar

प्रभात कुमार हत्याकांड में आरोपी के नजदीक पहुंची पुलिस

हजारीबाग जिले में प्रभात कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों से पूछताछ की है। एक आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है, जिसमें बताया गया है कि दो-तीन दिन पहले किसी बात पर झगड़ा हुआ था। आरोपी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 22 April 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
प्रभात कुमार हत्याकांड में आरोपी के नजदीक पहुंची पुलिस

हजारीबाग जिला प्रतिनिधि बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के नमस्कार चौक निवासी प्रभात कुमार की हत्या मामले में पुलिस 4 लोगो से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में लाए गए लोगो में से एक ने प्रभात कुमार की हत्या की बात कबूल कर ली है। रविवार को सदर एसडीपीओ बड़ा बाजार ओपी में घंटो उक्त आरोपी से पूछताछ कर रहे थे। बताया गया है कि पूछताछ में उसने यह भी कबूल किया है कि दो से तीन दिन पूर्व दोनो के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था। इसी बात से खुनस खाकर आरोपी ने मौका देखकर उसे धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी। सूत्रों कि माने तो पूछताछ में कुछ और बाते भी सामने आ सकती है। पुलिस लगातार आरोपी से वजह और हथियार बरामद करने के लिए उससे पूछ रही है। बता दे कि 10 अप्रैल रात 7:50 बजे में अपने मित्र कृष्णा की स्कूटी से बाकर गली के बाहर उतरा और घर जा रहा था। प्रभात कुमार के भाई के पास करीब 8 बजे फोन आया की उसे किसी ने मार दिया है। दूसरे दिन 11 अप्रैल को परिजन और मोहल्ले वासियों ने खीरगांव चौक और नमस्कार चौक को जाम कर दिया। भाई के आवेदन पर बड़ा बाजार ओपी में मामला दर्ज किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।