रामनवमी ईद सरहुल ठीक से संपन्न कराने पर उपायुक्त को किया सम्मानित किया गया
झारखंड आंदोलनकारी सह शांति समिति के सदस्य फहीमुद्दीन उर्फ संजर मलिक ने उपायुक्त नैन्सी सहाय को रामनवमी, ईद और सरहुल पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।...

हजारीबाग वरीय संवाददाता उपायुक्त नैन्सी सहाय को रामनवमी, ईद और सरहुल पर्व को शांतिपूर्ण और सुगम तरीके से सम्पन्न कराने में उनकी भूमिका के लिए झारखंड आंदोलनकारी सह शांति समिति के सदस्य फहीमुद्दीन उर्फ संजर मलिक ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी सह शांति समिति के सदस्य फहीमुद्दीन उर्फ संजर मलिक ने कहा कि उपायुक्त ने रामनवमी, ईद और सरहुल को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने में अग्रणी भूमिका निभाई है। हजारीबाग की लोकप्रिय महिला उपायुक्त जो पिछले 4 वर्षों से अपने हौसले और विश्वास से लोगों का दिल जीत रही है। इसके लिए उपायुक्त महोदया बधाई के पात्र हैं।
उपायुक्त ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा शांति और सौहार्द बनाए रखना रही है। जिला प्रशासन सदैव रामनवमी, ईद जैसे अन्य पर्व को भी शांतिपूर्ण और बेहतर तरीके संपन्न कराने के लिए तत्पर है। साथ ही मेरा यह भी प्रयास रहता है कि सरकार की विकास योजनाओं का लाभ भी जिले के अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों तक आसानी से पहुंचे। इस अवसर पर शौकत अली खान, आरिफ कुरैशी, जयलाल हक, एजाज खान, काशिब अदीब, तबरेज खान, बिलाल खान, मिराज वारसी, इस्लाम उल हक सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।