Jharkhand Teachers Union Demands Benefits in Rally झारोटेफ ने निकाली ध्यानाकर्षण रैली , Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsJharkhand Teachers Union Demands Benefits in Rally

झारोटेफ ने निकाली ध्यानाकर्षण रैली

झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इप्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) ने दारू प्रखंड में अपनी मांगों के लिए ध्यानाकर्षण रैली निकाली। ज्ञापन में शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ, सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने और शिशु...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 12 April 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
झारोटेफ ने निकाली ध्यानाकर्षण रैली

दारू प्रतिनिधि झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इप्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) ने दारू प्रखंड में शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर ध्यानाकर्षण रैली निकाली । इस दौरान मुख्य सचिव झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के नाम दारू बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गये ज्ञापन में अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ देने, राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने तथा केंद्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ प्रदान करने की मांग की गई है। मौके पर झारोटेफ प्रखंड कमेटी दारू के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु ठाकुर, सुबोध पासवान, संतोष कुमार रवि, राजेंद्र कुमार, शेखर वत्स, श्वेता कुमारी, , सुष्मिता कुमारी, रंजू कुमारी, संजू कुमारी, जास्मीन आरा, बबलू कुमार, नीलम कुमारी,विशेश्वर ठाकुर, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।