कटकमदाग अंचल क्षेत्र के कदमा में भू राजस्व लगान वसूल शिविर का आयोजन
कटकमदाग अंचल कार्यालय द्वारा मंगलवार को कदमा में भू राजस्व लगान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आम जनता ने भूमि संबंधी समस्याओं का निवारण करने के लिए आवेदन किया और भू राजस्व वसूल किया गया। अगले...

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग अंचल कार्यालय के सौजन्य से मंगलवार को कदमा में भू राजस्व लगान शिविर का आयोजन किया गया। राजस्व विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार और हजारीबाग उपायुक्त नैन्सी सहाय के आदेशानुसार कटकमदाग अंचल अधिकारी विजय कुमार महतो के द्वारा भू राजस्व लगान वसूल शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आम जनता ने भूमि संबंधी समस्याओं का निवारण के लिए आवेदन किया । वही शिविर के माध्यम से भू राजस्व लगान वसूल किया गया। अंचल अधिकारी विजय कुमार महतो ने बताया गया कि 14 फरवरी को मसरातू में भू राजस्व लगान वसूल शिविर आयोजित किया जाएगा । जिसमें कटकमदाग अंचल के सभी लोग शिविर में पहुंचकर भू राजस्व लगान देने मे सहयोग करें । मौके पर उपस्थित राजस्व भूमि सुधार उपनिरीक्षक सह अंचल निरीक्षक बालेश्वर कुमार, भूमि सुधार उपनिरीक्षक विक्रम कुमार, मिथलेश कुमार, रौशन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद दीपक कुमार सिं,ह तापेश्वर साव, कोंग्रेस नेता आसगर अली, विनीत कुमार सिंह, अजय कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।