Murder Case Solved Nephew Kills Uncle Over Love Affair in Padma प्रवीण की हत्या मामले में आरोपी दूर का भांजा और उसके दोस्त को भेजा जेल, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsMurder Case Solved Nephew Kills Uncle Over Love Affair in Padma

प्रवीण की हत्या मामले में आरोपी दूर का भांजा और उसके दोस्त को भेजा जेल

पदमा प्रखंड के चंपाडीह गांव में रामनवमी के दिन प्रवीण कसेरा की हत्या कर दी गई थी। प्रेमी गोलू और उसके दोस्त सागर को गिरफ्तार किया गया। गोलू ने अपनी पत्नी के साथ प्रेम संबंध के कारण अपने मामा की हत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 16 April 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
प्रवीण की हत्या मामले में आरोपी दूर का भांजा और उसके दोस्त को भेजा जेल

पदमा। प्रतिनिधि । पदमा प्रखंड स्थित चंपाडीह गांव में प्रवीण कसेरा रामनवमी के दिन हुई हत्या के मामले का उद्भेदन हो गया । पदमा थाना प्रभारी ने प्रेमी गोलू और उसके दोस्त सागर कुमार पिता संतोष कुमार मेहता चंपाडीह निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की अनुसंधान में हत्या का आरोपी दूर के रिश्ते में भांजा लगने वाला गोलू निकला। वह बिहार के वैशाली का निवासी है। प्रवीण की पत्नी के साथ पिछले एक वर्ष से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया। इसकी जानकारी जब पति प्रवीण कसेरा को हुई तो पति-पत्नी में विवाद गहराने लगा। इस बीच प्रेमी युवक ने अपने मामा को मौत को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया। योजना के अनुसार रामनवमी रात में मामा को पिस्टल से गोली मार सदा के लिए रास्ते से हटा दिया। ज्ञात हो कि बीते रामनवमी को पदमा प्रखण्ड के चम्पाडीह स्थित बॉलीआहार पास दशमी सुबह प्रवीण कसेरा का शव देख गया। शातिर भांजा ने अपने मामा का शव देख फफक फफक कर रो रहा था। पुलिस द्वारा शव बरामदी से लेकर पोस्टमार्टम और दाह संस्कार तक आरोपी साथ रहा। पदमा थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने मृतक के शातिर भांजा के साथ उसके दोस्त को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया। इस घटना में मृतक की पत्नी और उसके दो बच्चे पूरी तरह अनाथ हो गए। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर और तीन जिंदा गोली भी बरामद किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।