PDS Vendors Meeting Guidelines for Ration Distribution and KYC Completion पीडीएस विक्रेताओं के साथ आपूर्ति पदाधिकारी ने की बैठक, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPDS Vendors Meeting Guidelines for Ration Distribution and KYC Completion

पीडीएस विक्रेताओं के साथ आपूर्ति पदाधिकारी ने की बैठक

बरही प्रखंड में पीडीएस विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई। आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने विक्रेताओं को राशन वितरण के लिए सरकार की गाइडलाइन दी। सभी विक्रेताओं को 15 जून तक दो महीने का राशन वितरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 17 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
पीडीएस विक्रेताओं के साथ आपूर्ति पदाधिकारी ने की बैठक

बरही प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर में पीडीएस विक्रेताओं के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बैठक की। अध्यक्षता आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार यादव और संचालन जविप्र संघ के अध्यक्ष डोमन पांडे ने किया। आपूर्ति पदाधिकारी ने विक्रेताओं को पीडीएस अनाज के वितरण को लेकर सरकार की गाइडलाइन की जानकारी दी। विक्रेताओं से कहा कि 15 जून तक सभी विक्रेताओं को दो माह का राशन एक साथ वितरण करना है। सभी राशनकार्डधारी लाभुकों के बीच समय पर राशन वितरण करने का निर्देश दिया। बताया कि जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन 15 दिनों के अंदर सभी विक्रेताओं को मिल जाएगा। इसके लिए सभी राशन विक्रेता राशन रखने के लिए जगह तैयार रखें।

राशनकार्डधारी जिनका केवाईसी नहीं हो पाया है उनका केवाईसी जून तक पूरा करने का निर्देश दिया। जविप्र विक्रेताओं ने नेटवर्क नही रहने की शिकायत की। बैठक में जविप्र संघ के अध्यक्ष डोमन पाण्डेय, सचिव केदार यादव, कोषाध्यक्ष सुकदेव साव, बंटी ठाकुर, संतोष केशरी, छोटेलाल राम, मो क्युम, रामलखन यादव, नंदकिशोर कुमार, मंटू ठाकुर, किशोर ठाकुर,विद्या देवी,प्रदीप यादव,मो जहूर, चंद्रदेव रविदास,अर्जुन राम, परमेश्वर यादव समेत अन्य जविप्र विक्रेता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।