प्रधानमंत्री आवास के लिए सर्वे निर्धारित समय में पूरा करें: बीडीओ
बरही नगर भवन में प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों का सर्वे करने के लिए बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ जयपाल महतो ने की। उन्होंने कहा कि सर्वे निर्धारित समय पर पूरा करना है और पात्र लाभार्थियों को आवास...

बरही प्रतिनिधि। बरही नगर भवन में प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों का सर्वे करने को लेकर बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ जयपाल महतो और संचालन कमलेश कुमार ने किया। बैठक में पंचायत सचिव, प्रखंड पर्यवेक्षक, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका और जेएसएलपीएस की महिलाएं शामिल थीं। बैठक में बीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास का सर्वे निर्धारित समय में पूरा कर लेना है। पात्र लाभार्थियों को किसी भी हाल में आवास मिलना सुनिश्चित किया जाए। सरकार गरीबों को आवास देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आवास पर्यवेक्षकों को पंचायत वार सर्वेक्षण का कार्य स्थल पर जाकर करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।