शिक्षको ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध
झारखंड सरकार द्वारा टीजीटी और पीजीटी के 8900 पदों की प्रत्यर्पण और 1373 माध्यमिक आचार्य पदों की स्वीकृति के विरोध में हजारीबाग जिले में 2 शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने इस...

हजारीबाग प्रतिनिधि। 2 शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध। झारखंड सरकार ने टीजीटी और पीजीटी के 8900 पदों की प्रत्यर्पण और 1373 माध्यमिक आचार्य पदों की स्वीकृति के फैसले का विरोध हजारीबाग जिले में पदस्थापित 2 शिक्षकों ने किया। 15 अप्रैल को हजारीबाग में मूल्यांकन कार्य के दौरान शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। हिंदू प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित सभा में 2 शिक्षक संघ के प्रांतीय संयुक्त सचिव रामविलास पासवान ने कहा कि सरकार का यह कदम उन विद्यार्थियों के सपनों पर कुठाराघात है, जो भविष्य में टीजीटी और पीजीटी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह निर्णय न केवल शिक्षा विरोधी है, बल्कि सभ्य समाज के निर्माण में भी बाधक है। इस विरोध कार्यक्रम में उत्तम सिंह, फणीश्वर महतो, राजू प्रजापति, मनोज कुमार रजक, नीरज कुमार, प्रमिला कुजूर, शैलेन्द्र तिवारी, रविन्द्र पाण्डेय, अजय कुमार पासवान, नीलम कुमारी, राकेश कुमार, रिंकी यादव सहित कई शिक्षक शामिल हुए। शिक्षकों ने चेताया कि यदि सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।