Three Arrested in Keradari Robbery Case Stolen Motorcycle and Mobile Recovered लूट पाट काण्ड के तीन अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsThree Arrested in Keradari Robbery Case Stolen Motorcycle and Mobile Recovered

लूट पाट काण्ड के तीन अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

केरेडारी पुलिस ने लूटपाट कांड में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 14 मई को कोदवे मोड़ के पास एक व्यक्ति से लूटपाट की गई थी जिसमें मोटरसाइकिल और मोबाइल चुराए गए थे। पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 17 May 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
लूट पाट काण्ड के तीन अपराधी को गिरफ्तार कर  पुलिस ने भेजा जेल

केरेडारी। प्रतिनिधि लूटपाट कांड में केरेडारी पुलिस ने शुक्रवार को तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।इस मामला को लेकर थाना प्रभारी विवेक कुमार ने कहा है कि 14 मई की रात कोदवे मोड़ के पास एक व्यक्ति के साथ अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था।लूट पाट में एक मोटरसाइकिल एवं मोबाइल को लूट कर अपराधी फरार हो गए थे।इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को मिली। पुलिस ने घटना स्थल पंहुचकर पीड़ित व्यक्ति के साथ छानबीन किया । इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने थाना में लिखित आवेदन दिया।आवेदन के आधार पर थाना में मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया।इस

दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।साथ ही चोरी की गई मोटरसाइकिल एवं मोबाइल को बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए तीन व्यक्तियों में तिर्बिनी कुमार महतो,पिता जीतन महतो,गांव पगार,मो अख्तर उर्फ कारू पिता मो सहादत काबेद, और तीसरा मो जुबैर ,पिता मो अब्दुल सत्तार ,गांव काबेद शामिल हैं। इन तीनों के साथ एक मोटरसाइकिल नम्बर जे एच 03 ए इ 7104 एवं रेडमी कंपनी का एक मोबाइल बरामद किया गया है।इस छापामारी दल में थाना प्रभारी विवेक कुमार,पु अ नि टिंकू कुमार सिंह,अनूप कुमार,स अ नि रविन्द्र कुमार के सहस्त्र बल के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।