विश्व डेंगू दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कटकमसांडी में विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान डेंगू पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कल्पना सिंह को प्रथम पुरस्कार मिला।...

कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडीऔर कटकमदाग प्रखंड क सीएचसी ,पीएचसीऔर गांव के सरकारी,प्राइवेट स्कूलों मे विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर डेंगू बीमारी और बचाव पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ,एमटीएस सुरेन्द्र कुमार, सीएचओ, निधि कुमारी,एएनएम सरिता कुमारी , रूपा कुमारी, मंजू कुमारी, लिपिक आशीष यादव, विकास कुमार,एमपीडब्ल्यू प्रदिप गिरी, राजेन्द्र प्रसाद, अनसुमन कुमार, दीपेश कुमार, मनोज कुमार,धुरेंद्र कुमार सिंह, पिंटू शर्मा, सहिया साथी दमयंती देवी सहिया नीरा देवी, माया देवी, तीला देवी एवं कर्मी के द्वारा भारतीय सेना के पराक्रम को लेकर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी ने डेंगू से सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जन समुदाय को जागरुक रहने की अपील करते बेहतर स्वास्थ के लिए व्पयवहार परिवर्तन करने को अपील किया। इस अवसर पर राजकीयकृत 2 उच्च विद्यालय कटकमसांडी के परिसर मे सभी छात्र छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यकर्म की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानध्यापक विजय मसीह के द्वारा किया गया।एमटीएस सुरेन्द्र कुमार ने डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोग के लक्षण, बचाव, एवं पूर्ण उपचार के बारे मे विस्तृत चर्चा किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कल्पना सिंह, द्वितीय पुरस्कार प्राची कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार अमित कुमार अग्रवाल को दिया गया। सभी सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि डेंगू वायरल बीमारी है जो संक्रमित मादा एडीस मच्छर के काटने से फैलता है। सप्ताह मे एक दिन ड्राई डे बनाने को कहा गया ताकि सभी तरह के जल पात्र मे पल रहे मच्छरों के प्रजनन अस्थल को नष्ट किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।