अमृत भारत ट्रेन के लिए बन रहा इंजन
जमशेदपुर में टाटानगर और अन्य राज्यों के स्टेशनों से जल्द ही 24 अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू होगा। रेलवे ने बताया कि अमृत भारत ट्रेनों के लिए 48 इंजन तैयार हैं। यह ट्रेन वंदे भारत की तरह...

जमशेदपुर। टाटानगर समेत दक्षिण पूर्व जोन एवं अन्य राज्यों के स्टेशनों से जल्द ही 24 अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन विभिन्न मार्गो में शुरू होगा। जानकारी के अनुसार, रेलवे में अमृत भारत ट्रेनों के लिए 48 इंजन लगभग बनकर तैयार है क्योंकि अमृत भारत ट्रेन में आगे और पीछे दोनों तरफ से इंजन लगाने की व्यवस्था है। इससे टाटानगर होकर शालीमार कुर्ला के लिए एक अमृत भारत ट्रेन चल सकती है क्योंकि पहले जोनल रेलवे सलाहकार समिति के बैठक में यह मुद्दा उठने पर रेल अधिकारियों ने जवाब दिया था। बताया जाता है कि अमृत भारत ट्रेन भी वंदे भारत की तरह सुविधाजनक और सुरक्षित ट्रेन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।