Acting Workshop in Jamshedpur Over 50 Youths Participate Learn Theatre Skills गीता थिएटर का 10 दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप संपन्न, पांच प्रतिभागी चयनित, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsActing Workshop in Jamshedpur Over 50 Youths Participate Learn Theatre Skills

गीता थिएटर का 10 दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप संपन्न, पांच प्रतिभागी चयनित

जमशेदपुर में गीता थिएटर द्वारा आयोजित एक्टिंग वर्कशॉप में 50 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में नाटक और नुक्कड़ नाटक के पहलुओं पर ध्यान दिया गया। अनुभवी प्रशिक्षकों ने अभिनय और नाट्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 10 April 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
गीता थिएटर का 10 दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप संपन्न, पांच प्रतिभागी चयनित

जमशेदपुर। गीता थिएटर के सौजन्य से जमशेदपुर के युवाओं के लिए आयोजित एक्टिंग वर्कशॉप गुरुवार को संपन्न हो गया। कार्यशाला में अभिनय में रुचि रखने वाले 50 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया था। यह कार्यशाला नाटक व नुक्कड़ नाटक के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित रहा, इसमें सम्मिलित युवाओं को अभिनय, संवाद, और नाट्य प्रस्तुति के संबंध में विशेष जानकारी दी गई।वर्कशॉप में गीता थिएटर के द्वारा बिहार भागलपुर और कोलकाता के थिएटर से जुड़े अनुभवी युवा प्रशिक्षकों को विशेष आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने अपना रंगमंच से जुड़ा ज्ञान और अनुभव वर्कशॉप में सम्मिलित युवाओं से साझा किया। एक्टिंग वर्कशॉप में मंच नाटक के साथ-साथ प्रतिभागी युवाओं को गीता थिएटर के सचिव प्रेम दीक्षित ने नुक्कड़ नाटक का प्रशिक्षण दिया ताकि वर्कशॉप में जुड़े युवा वर्कशॉप के बाद किसी भी नाट्य दल से जुड़कर नुक्कड़ नाटक में अभिनय कर आर्थिक लाभ हासिल कर पाएं।प्रतिभागिओ को नाटक की प्रस्तुति का भी मौका दिया गया। इस दौरान श्रेष्ठ 05 प्रतिभागियों को गीता थिएटर द्वारा चुना गया जिन्हें 21-23 मई तक हावड़ा व कोलकाता और 24-27 मई तक ओडिसा में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय नाट्य महोत्सव में हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने बताया कि पुनः15 से 20 अप्रैल तक एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन करने जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।