AISF Demands Streamlined Processes for Students at Kolhan University ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने कोल्हन विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय में किया प्रदर्शन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAISF Demands Streamlined Processes for Students at Kolhan University

ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने कोल्हन विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय में किया प्रदर्शन

शनिवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) ने कोल्हन विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन दिया। इसमें मांग की गई कि जमशेदपुर के छात्रों को कागजात संबंधी कार्यों के लिए विश्वविद्यालय नहीं आना पड़े।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 12 April 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने कोल्हन विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय में किया प्रदर्शन

शनिवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन(एआईएसएफ ) की ओर से कोल्हन विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय जमशेदपुर के माध्यम से कुलसचिव को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें कई अहम मांगों का समाधान करने की मांग की गईं।फ़ेडरेशन ने मांग की कि जमशेदपुर स्थित महाविद्यालय की छात्रों की कागजात संबंधी सुधार हेतु विश्वविद्यालय नहीं आना पड़े उन सभी छात्रों की बैंक चालान के साथ शाखा कार्यालय जमशेदपुर में जमा लिया जाए। मांग रखी गई कि डिग्री मूल प्रमाण पत्र के लिए किसी छात्रों को विश्वविद्यालय आना पड़े उनके आवेदन शाखा कार्यालय जमशेदपुर में ही जमा लिया जाए। साथ ही मांग की गई कि जमशेदपुर स्थित महाविद्यालय के छात्रों की सभी सेमेस्टर की क्रॉस लिस्ट शाखा कार्यालय से भी छात्रों को अवगत करवाया जाए एवं छात्रों से जुड़े अन्य समस्याओं के लिए विश्वविद्यालय न आना पडे सभी कार्य का निष्पादन शाखा कार्यालय जमशेदपुर से की जाए।एआईएसएफ जिला सचिव मुकेश रजक ने कहा छात्रों के विभिन्न कार्य के लिए उन्हें 60 किलोमीटर दूर विश्वविद्यालय चाईबासा जाना पड़ता है। विश्वविद्यालय प्रशासन व्यवस्था करें कि छात्रों के सभी कार्य शाखा कार्यालय जमशेदपुर से हो जिससे छात्र-छात्राओं की मदद हो सके। मौके पर सोनू कुमार, प्रतिमा मुर्मू, नवदीप गोप, चंदन पत्रों ,सूरज पत्रों, संदीप कौर, राजू सामद आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।