बागबेड़ा कुसुम घाट के पास 12 घरों का निर्माण रोका
बागबेड़ा कुसुम घाट के पास 12 घरों के निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। यह मामला घाट के 100 मीटर की जमीन के अतिक्रमण से संबंधित है। अंचल कार्यालय ने भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया। अगली बार...

बागबेड़ा कुसुम घाट के पास 12 घरों के निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। मामला घाट के 100 मीटर की जमीन के अतिक्रमण का है। शुक्रवार को बागबेड़ा थाना परिसर में अंचल कार्यालय ने भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अंचल के सीई बलवंत सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह के पहले गुरुवार, दूसरे गुरुवार एवं चौथा गुरुवार को थाना में जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया जाएगा। वहीं, तीसरे गुरुवार को बागबेड़ा थाना में जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया जाएगा। अगले हफ्ता गोविंदपुर थाना में भूमि विवाद समाधान दिवस को लेकर शिविर लगाया जाएगा। सीई ने बताया कि आदिवासी जमीन को एग्रीमेंट के आधार पर खरीद-बिक्री को लेकर भी शिकायत की गई है।
बागबेड़ा थाना परिसर में जमशेदपुर अंचल के सीई बलवंत सिंह, कृष्णा पासवान, राजस्व उप निरीक्षक अखिलेश भगत, कंप्यूटर ऑपरेटर संजीव कुमार हेंब्रम,भावेश गोप उपस्थित थे। इसमें जमीन अतिक्रमण और जमीन पर कब्जा म्यूटेशन सहित कई आवेदन दिए गए। इसमें जमीन का अतिक्रमण, जमीन की खरीद-बिक्री में पैसा नहीं देना शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।