दलमा में बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगित, विजेता पुरस्कृत
दलमा वन्यजीव अभयारण्य ने बच्चों के लिए प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने प्रकृति और वन्यजीवों की सुरक्षा के...

दलमा वन्यजीव अभयारण्य की ओर से प्रकृति एवं वन्यजीव संरक्षण को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के बीच किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में प्राकृतिक संसाधनों और जीव-जंतुओं की रक्षा के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाना था।रेंज अफसर दिनेश चंद्र ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के लिए चाकुलिया, चिलगु और शहरबेड़ा के गांवों से बच्चों को आमंत्रित किया गया था। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने प्रकृति, वन्यजीवों और जंगलों की सुरक्षा को लेकर रंग-बिरंगे चित्रों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता के अंत में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके मनोबल में वृद्धि हुई और वे भविष्य में प्रकृति के रक्षक बनने के लिए प्रेरित हुए। रेंज अफसर ने बताया कि दलमा अभयारण्य प्रशासन का उद्देश्य केवल पर्यावरण संरक्षण ही नहीं, बल्कि स्थानीय समुदाय और बच्चों को जोड़कर स्थायी जागरूकता पैदा करना है। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में न केवल पर्यावरण के प्रति लगाव बढ़ेगा, बल्कि वे अपने परिवार और समाज में भी सकारात्मक संदेश फैलाने का कार्य करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।