मनरेगा में 35 पदों पर होगी नियुक्ति, मेरिट लिस्ट तैयार
पूर्वी सिंहभूम में मनरेगा के तहत 35 संविदा पदों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मेरिट लिस्ट जारी की गई है और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच 5 मई को होगी। चयनित अभ्यर्थियों में बीपीओ, लेखा...

पूर्वी सिंहभूम में मनरेगा में 35 पदों पर नियुक्ति होने जा रही है। यह नियुक्ति संविदा आधारित होगी। नियुक्ति की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिला प्रशासन की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है। अब सिर्फ चयनित अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच कराना रह गया है। इसके लिए पांच मई की तिथि निर्धारित की गई है। जिन पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं, उनमें बीपीओ, लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक, तकनीकी सहायक (एई के समकक्ष) और तकनीकी सहायक (जेई के समकक्ष) शामिल हैं। इनमें तीन बीपीओ, चार लेखा सहायक, पांच कंप्यूटर सहायक शामिल हैं। इनके अलावा तकनीकी सहायक के 23 पद शामिल हैं। इनमें से 21 सामान्य, जबकि दो पद बैकलॉग के हैं। 21 तकनीकी सहायक का पद जूनियर इंजीनियर के समकक्ष है। बैकलॉग के दो में से एक पद जूनियर इंजीनियर, जबकि दूसरा असिस्टेंट इंजीनियर के समकक्ष है। जिन 35 पदों पर नियुक्ति हो रही है, उनके अलावा कुल 283 अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है। इनमें से 197 की प्रतीक्षा सूची सिर्फ तकनीकी सहायक संवर्ग में हैं। बैकलॉग के दो पदों पर हो रही नियुक्ति के लिए तीन लोगों की प्रतीक्षा सूची है। बीपीओ की प्रतीक्षा सूची में 60, लेखा सहायक की 15 और कंप्यूटर सहायक की वेटिंग लिस्ट में 8 अभ्यर्थी शामिल हैं।
पांच को होगी प्रमाणपत्रों की जांच
चयनित सभी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच पांच मई को मनरेगा कोषांग में आयोजित की गई है। जांच की प्रक्रिया के लिए पूर्वाह्न 11 से अपराह्न दो बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। अब मनरेगा में जो नियुक्तियां होंगीं, वह प्रतीक्षा सूची से ले ली जाएंगी। अलग से नियुक्ति की प्रक्रिया या परीक्षा आयोजित करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।