Fraudulent Electricity Meter Replacement in Kadma Investigation Ordered कदमा में फर्जी तरीके से बदला बिजली मीटर, जांच का आदेश, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFraudulent Electricity Meter Replacement in Kadma Investigation Ordered

कदमा में फर्जी तरीके से बदला बिजली मीटर, जांच का आदेश

कदमा के शास्त्रीनगर में एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि उसके पिता के नाम पर बिजली का मीटर फर्जी तरीके से बदल दिया गया है। 2016 में कनेक्शन काटने के बाद, संगीता देवी के नाम पर नया मीटर लगाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 10 Jan 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
कदमा में फर्जी तरीके से बदला बिजली मीटर, जांच का आदेश

कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 घर नंबर-40 में फर्जी तरीके से बिजली मीटर बदलने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत स्थानीय संतोष कुमार ने बिष्टूपुर स्थित झारखंड बिजली वितरण के एरिया बोर्ड कार्यालय में जीएम अजीत कुमार से की है।शिकायत में कहा गया है कि कई साल से उनके पिता स्व. लक्ष्मण साव के नाम पर होल्डिंग नंबर 40 में बिजली का मीटर संख्या एसटीएन 327 लगा हुआ था। बिजली बिल नहीं देने के कारण 2016 में विभाग ने कनेक्शन काट दिया। उस समय वे किराए पर परिवार के साथ कहीं और रहते थे। वे एक साल पहले ही वहां रहने गए हैं। इसी बीच 30 नवंबर 2024 को बिजली मीटर का बकाया राशि 28,700 रुपये होने के कारण पुनः विभाग ने कनेक्शन काट दिया। इसके बाद बिजली का बिल भरने के लिए जब वे कदमा उलियान अनिल सुरपथ स्थित सब स्टेशन पहुंचे तो उन्हें पता चला कि बिजली का मीटर उनके पिता स्व. लक्ष्मण साव की जगह संगीता देवी के नाम पर है, जिसका मीटर नंबर एसटीएन 22 पी है। यह जानकर वे चौंक गए। इसके बाद जब उन्होंने इस बारे में रांची बिजली कार्यालय से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की तो उन्हें पता चला कि उनके पिता स्व. लक्ष्मण साव के नाम पर जो मीटर था, उसे 2016 में हटा दिया गया था। उसकी जगह 2019 में उसी होल्डिंग नंबर 40 में संगीता देवी के नाम पर नया बिजली मीटर दे दिया गया। उनके पिता स्व. लक्ष्मण साव के नाम पर आवंटित बिजली मीटर नंबर एसटीएन 327 का अब भी 45004.87 रुपये बकाया है। बावजूद इसके संगीता देवी के नाम पर नया बिजली मीटर विभाग द्वारा दे दिया गया। वहीं, अपनी शिकायत में संतोष कुमार ने आगे कहा कि बिजली विभाग के तत्कालीन लाइनमैन और उपभोक्ता संगीता देवी की मिलीभगत से साजिश के तहत ऐसी जालसाजी की गई है और जिससे बिजली विभाग को राजस्व की हानि भी हुई है। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की है। वहीं, जीएम अजीत कुमार ने कहा कि मामले की लिखित शिकायत मिली है। हमने जांच के आदेश भी दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।