जेईई और नीट की तैयारी को फ्री में कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 25 अप्रैल से 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए जेईई और नीट की तैयारी हेतु मुफ्त कोचिंग शुरू करने की घोषणा की है। छात्रों को साथी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस...

1वीं और 12वीं के जो छात्र जेईई और नीट की तैयारी शुरू करना चाहते हैं, वे अव फ्री में कोचिंग ले सकते हैं। इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथी प्लैटफॉर्म पर 25 अप्रैल से नया बैच शुरू किया जा रहा है। इस बैच का हिस्सा बनने के लिए साथी पोर्टल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस प्लैटफॉर्म पर आईआईटी -एम्स के सीनियर प्रफेसर और मेंटर्स छात्रों की पढ़ाई में मदद करते हैं। लाइव क्लासेज से लेकर विडियो लेक्चर्स तक की सुविधा इस पोर्टल पर उपलब्ध है। एंट्रेंस की कोचिंग के लिए 11वीं और 12वीं (12वीं पास भी) के दो अलग-अलग वैच होंगे। इस समय जो छात्र 11वीं में है, वे जेईई मेन और नीट की 2027 की परीक्षा में अपीयर होंगे। इसी तरह से जो छात्र अभी 12वीं मे आए हैं, वे 2026 के एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होंगे। यानी जेईई के लिए 11वीं और 12वीं के दो वैच होंगे। वहीं मेडिकल नीट के लिए 11वीं और 12वीं के दो बैच होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।