Indian High-Load Springs Now Manufactured Locally Reducing Dependence on China चीन से आयातित स्प्रिंग अब आदित्यपुर में हो रहा तैयार, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsIndian High-Load Springs Now Manufactured Locally Reducing Dependence on China

चीन से आयातित स्प्रिंग अब आदित्यपुर में हो रहा तैयार

चीन से आयात किए जाने वाले हाई-लोड स्प्रिंग अब आदित्यपुर में स्थानीय रूप से बनाए जा रहे हैं। साइकत घोष ने एक्सएलआरआई से स्नातकोत्तर के बाद अपने पिता के उद्योग को नई ऊँचाईयों पर पहुँचाया। इस स्प्रिंग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 26 March 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
चीन से आयातित स्प्रिंग अब आदित्यपुर में हो रहा तैयार

अब तक चीन से आयात किए जाने वाले विशेष प्रकार के हाई-लोड स्प्रिंग अब आदित्यपुर में ही तैयार किए जा रहे हैं। यह स्प्रिंग प्लेट आधारित होते हैं और भारी उद्योगों में उपयोग किए जाते हैं। इसकी 45 टन तक लोड सहने की क्षमता है, जिसमें यह केवल 100 मिमी तक दबता है। जमशेदपुर के रहने वाले साइकत घोष ने एक नए तरह के स्प्रिंग को तैयार कराया, जो प्लेट का बना है और काफी वजन को सहन करने की क्षमता रखता है। नए उद्योगों को स्थापित करने के समय इस तरह के स्प्रिंग की जरूरत होती है।

एक्सएलआरआई के छात्र ने दिलाई पहचान

साइकत घोष ने एक्सएलआरआई से स्नातकोत्तर किया। उन्होंने कई कंपनियों के जॉब ऑफर ठुकराकर अपने पिता एसके घोष के उद्योग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का निर्णय लिया। पहले यह उद्योग केवल साधारण स्प्रिंग बनाता था, लेकिन अब मेक इन इंडिया पहल के तहत उच्च तकनीक वाले स्प्रिंग बनाने लगा है।

कम कीमत और उच्च गुणवत्ता

इस स्प्रिंग के निर्माण में रिसर्च एंड डेवलपमेंट विंग द्वारा गहन शोध किया गया, जिससे इसे सस्ती कीमत पर बेहतरीन गुणवत्ता के साथ तैयार किया जा सका। अब भारतीय कंपनियां इसे चीन से आयात करने की बजाय स्थानीय रूप से खरीद सकती हैं।

बड़ी कंपनियों से मिले ऑर्डर

अदानी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स सहित कई उद्योगों ने इस स्प्रिंग को अपनाया है। केवल एक साल में 3 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के प्रभात कुमार ने कहा कि नई तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को लगातार प्रोत्साहित किया जाता है। यह पहल ‘आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।