JAC Exam Integrity Officials Inspect Centers in Jamshedpur एसडीएम ने को ऑपरेटिव कॉलेज में इंटर परीक्षा का किया निरीक्षण, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJAC Exam Integrity Officials Inspect Centers in Jamshedpur

एसडीएम ने को ऑपरेटिव कॉलेज में इंटर परीक्षा का किया निरीक्षण

जमशेदपुर में झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटर परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के लिए अधिकारी लगातार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने कोऑपरेटिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 27 Feb 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
एसडीएम ने को ऑपरेटिव कॉलेज में इंटर परीक्षा का किया निरीक्षण

जमशेदपुर।झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन को लेकर जिले के अधिकारी लगातार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस क्रम में धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) शताब्दी मजूमदार ने कोऑपरेटिव कॉलेज इंटर परीक्षा कक्ष का निरीक्षण गुरुवार को किया। उन्होंने केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं को देखा और सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी का जायजा लिया। एसडीएम ने केंद्राधीक्षकों, परीक्षा कार्य में लगे अन्य अधिकारियों और शिक्षकों को पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने झारखंड अधिविद्य परिषद के द्वारा जारी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा संचालित करने के लिए कहा है। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि कोई भी परिक्षार्थी परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, हेडफोन या अन्य प्रतिबंधित उपकरण नहीं ले जा सकता। उन्होंने परीक्षा ड्यूटी में तैनात शिक्षकों को निर्देश दिया कि छात्रों की अच्छी तरह जांच कर ही उन्हें परीक्षा कक्ष में बैठाएं, ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।